वाशिंगटन । अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना से निपटने के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए की गई एक ऑनलाइन बैठक में कहा कि सर्जन जनरल मूर्ति आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यहां मौजूद सभी लोगों के सामने, मैं कहना चाहती हूं कि आप कई महीनों से महामारी से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा एक राष्ट्र के रूप में हमें आगे ले जाने, विज्ञान में विश्वास बनाए रखने और इस लड़ाई में सामूहिकता की शक्ति और महत्व को रेखांकित करने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। भारतवंशी डॉ. विवेक मूर्ति ने पिछले सप्ताह अमेरिका के 21वें सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली थी। उनकी प्राथमिकता अमेरिका में कोरोना को समाप्त करना है।
मूर्ति ने कहा देश की एक महत्वपूर्ण नेता द्वारा यहां परिचय कराए जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने बाधाओं को पार कर समुदाय को आगे बढ़ाया। वह दयालु होने के साथ एक मजबूत नेता हैं, जो मुझे और मेरी बेटी सहित लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा एक सर्जन के तौर पर मेरी भूमिका अमेरिका के हरेक व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करना होगी। मूर्ति दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल बने हैं। इससे पहले 2011 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी।