न्यूयार्क । अमेरिका में एक शख्स की छोटे से अपराध की वजह से उसकी पूरी जवानी जेल में ही कट गई और उसे इस दौरान पैरोल भी नहीं मिली। 'इनोसेंस प्रोजेक्ट न्यू ऑरलिंसÓ के मुताबिक, गाइ फ्रैंक को लुइसियाना के अपराधी कानून के तहत ये अन्यायपूर्ण सजा मिली। इन कानूनों की वजह से कई बार लोगों को दशकों तक जेल की सजा काटनी पड़ जाती है। वह पिछले हफ्ते ही सजा पूरी कर घर लौटे हैं। सितंबर 2000 में फ्रैंक को एक दुकान से दो शर्ट चुराने पर पकड़ा गया था। उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया और चुराई हुई शर्ट को दुकान को वापस सौंप दिया गया। फ्रैंक के ऊपर 500 डॉलर से कम कीमत का सामान चुराने पर लगने वाली आपराधिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। उस समय इस धारा को घोर अपराध की श्रेणी में माना जाता था। चोरी के दौरान फ्रैंक बेहद ही गंभीर ड्रग एडिक्शन का सामना कर रहे थे। उन्हें शर्ट चोरी के लिए दोषी माना गया और सुनवाई के दौरान फ्रैंक ने अपनी गलती भी मान ली।