रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को राजधानी के मौदहापारा से स्टेशन रोड गुरूद्वारा जाने वाले मार्ग पर नहरपारा के समीप स्थित बाटल नेक मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने उठाया। प्रश्रकाल में यह मामला उठाते हुए कांग्रेस विधायक जुनेजा ने कहा कि रेलवे स्टेशन से हर रोज लाखों लोग इस मार्ग से आना-जाना करते है, जिससे यहां हमेशा ट्राफिक की समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा कि कब तक मार्ग का चौड़ीकरण होगा। इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि मुआवजा हेतु विभागीय बजट व निकाय के बजट में प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण में 9 लोगो के घर प्रभावित होंगे, जिन्हें करीब साढ़े दस करोड़ रूपये मुआवजा देना है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों से बातचीत हुई है लेकिन उनके द्वारा मुआवजा राशि को लेकर सहमति प्रदान नहीं दिया गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि इसके अलावा भी रेलवे स्टेशन जाने के लिए कई मार्ग है। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में कहा कि नगर निगम से इतना टैक्स मिलता है फिर प्रभावितों को मुआवजा देकर सड़क चौड़ीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा यह कहना उचित नहीं कि मुआवजा राशि का प्रावधान नहीं है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने व्यवस्था देते हुए कहा कि भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा दोनों मिलकर प्रभावित लोगों से जाकर इस मामले में चर्चा करें और चर्चा से संबंधित जानकारी अधिकारियों को दें। इस पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रभावितों से चर्चा के लिए हम तैयार है लेकिन मंत्री को मुआवजा राशि स्वीकृति की बात सदन में आनी चाहिए।