लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि सितंबर-दिसंबर के मध्य कोरोना से बचाव की गोली आ जाएगी। इससे अस्पताल में भर्ती नहीं होना होगा, बस घर पर गोली खानी होगी। एंटीवायरल टास्कफोर्स का गठन कर गोली विकसित की जा रही है। अमेरिकी राज्य हवाई में 11 मई से वैक्सीन पासपोर्ट लागू किया जाएगा। न्यूयॉर्क के बाद इसे लागू करने वाला दूसरा राज्य है। इस पासपोर्ट के तहत व्यक्ति को यात्रा के दौरान न तो कोरोना संबंधी जांच से गुजरना होगा और न ही उसे क्वारंटीन होना होगा। टीका लगने की जानकारी इसमें दर्ज होगी। ब्राजील, तुर्की, फ्रांस, अर्जेंटिना, ईरान, कोलंबिया, जमर्नी, इटली, पेरू और पोलैंड जैसे देशों में हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही इन देशों मे कोरोना की चौथी लहर चल रही है। संक्रमण की रफ्तार बैकाबू होने के कारण ब्राजील और तुर्की की हालत सबसे खराब है।