टोक्यो। जापान के अरबपति साल 2023 में चांद की यात्रा पर निकल रहे हैं। हालांकि वे इस रोमांचक यात्रा के लिए अकेले नहीं जाना चाहते हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि वे इस स्पेस ट्रिप के लिए आठ लोगों को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। खास बात ये है कि इनमें से किसी भी शख्स को एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। इस ऑफर के बाद 3 लाख लोगों ने चांद की यात्रा के लिए अप्लाई कर दिया है। म्यूजिक बैंड परफॉर्मर से जापान के सबसे चर्चित अरबपति तक का सफर तय करने वाले 45 साल के बिजनेसमैन युसाकू मेजावा ने दुनिया भर से लोगों को इस यात्रा के लिए इंवाइट किया है। युसाकू ने बताया कि इस ट्रिप के लिए आवेदन करने वालों में सबसे ज्यादा भारतीय हैं। इसके बाद अमेरिका, जापान और फ्रांस के लोगों का नंबर आता है।
युसाकू के मुताबिक, उनके स्पेस यान को तीन दिन चांद तक पहुंचने में लगेंगे और फिर चांद के आसपास घूमने के बाद वे वापस लौट आएंगे। इस स्पेसशिप में 12 लोग होंगे, जिनमें स्पेस एक्स का क्रू, आठ लोग और युसाकू शामिल हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की होगी। 45 साल के युसाकू ने कहा डियर मून प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए 14 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। मैं चाहता हूं कि अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनें। गौरतलब है कि 21 मार्च को आवेदकों की स्क्रीनिंग होगी और इसके बाद उन्हें एक असाइनमेंट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अगले साल मई में एक फाइनल इंटरव्यू और मेडिकल चेकअप होगा और इस पूरे प्रोसेस में आठ लोगों को चुना जाएगा। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की सितंबर 2018 में घोषणा की गई थी। यासुकू पहले इस ट्रिप पर अपने साथ कुछ आर्टिस्ट्स को ले जाना चाहते थे। उन्होंने इसके अलावा ये भी प्लान किया था कि इस यात्रा के लिए किसी महिला को अपने साथ ले जाना पसंद करेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद 27 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन भी किया था, लेकिन उन्होंने इस आइडिया को भी ड्रॉप कर दिया था हालांकि इसके कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ था कि अलग-अलग बैकग्राउंड से जुड़े लोगों को ले जाना बेहतर होगा।