तब इमरान का सामना करना हो जाता था असंभव : अरुण लाल

Updated on 18-07-2020 06:35 PM
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल ने कहा है कि 80 के दशक में इमरान खान और अन्य तेज गेंदबाजों का सामना करना कठिन हो जाता था। विशेषकर गेंद से छेड़छाड़ के बाद तो उन्हें खेलना असंभव सा हो जाता। 80 के दशक को गेंदबाजी का युग कहा जाता था। उस समय पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज हावी रहते थे। अरुण लाल ने 1982 से 1989 के बीच खेला था। अरुण लाल का कहना है कि  70-80 के दशक में सभी टीमों के पास शानदार गेंदबाज थे। अरुण लाल से जब पूछा गया कि किन गेंदबाजों का सामना करना उनके लिए कठिन था तो उनका जवाब था इमरान क्योंकि वह रिवर्स स्विंग का भरपूर इस्तेमाल करते थे। उस समय गेंद से छेड़छाड़ करने की अनुमति थी। रिवर्स स्विंग की शुरुआत के बाद मेरे लिए इमरान को खेलना असंभव था।''
इमरान पहले गेंदबाज थे जिन्होंने रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल किया। बाद में गेंद से छेड़छाड़ को गैर कानूनी घोषित कर दिया गया। अरुण लाल ने कहा, ''हालांकि कपिल देव जैसे स्विंग गेंदबाज भारतीय टीम में थे, पर इमरान गेंद को 6-8 इंच तक स्विंग कराते थे और बल्लेबाज भयग्रस्त हो उठता था।'' अरुण लाल ने इमरान की प्रशंसा करते हुए कहा, ''उन्हें कप्तान के रूप में देखना शानदार था। वह पूरी तरह फिट थे। 1982 के आसपास इमरान की पर्सनेलिटी और उनकी मौजूदगी अद्भुत थी। वह टीम की बहुत बढ़िया कप्तानी कर रहे थे।''
रिवर्स स्विंग के शुरुआती दिनों में पाकिस्तानी गेंदबाज गेंद से बहुत छेड़छाड़ करते थे, गेंद रिवर्स स्विंग के लायक बना देते थे। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज नवाज को रिवर्स स्विंग की शुरुआत करने वाला माना जाता था हालांकि उन्होंने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा कि वे रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ करते थे।  अरुण लाल ने 16 टेस्ट मैचों  में 729 रन बनाए हैं। वहीं 13 एकदिवसीय मैचों में 122 रन बनाए। 

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
 02 January 2025
सिडनी: सिडनी में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली न केवल शारीरिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है। दिवंगत…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भारी बवाल के बाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले जब मेजर ध्यानचंद…