ग़ाज़ा सिटी । इजरायल ने ग़ाज़ा में लगातार कई हवाई हमले कर चरमपंथियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इजरायली हवाई हमले में एक छह मंजिला इमारत भी ध्वस्त हो गई है। इजरायली सेना के हमले में कई इस्लामिक चरमपंथियों के ठिकाने भी नष्ट हो गए हैं। दूसरी ओर फिलिस्तीनी चरमपंथियों की ओर से भी बड़ी संख्या में राकेट दागे गए। दोनों के बीच जारी जंग दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई है, लेकिन यह फिलहाल रुकती नहीं दिखाई दे रही है।
इजरायली हमले में काहिल इमारत भी गिर गई है, जिसमें इस्लामिक यूनिवर्सिटी से संबंधित पुस्तकालय और शिक्षण केंद्र रहे हैं। इस इमारत पर अटैक के साथ ही वहां के आसमान में धूल का गुबार उठता दिखाई दिया। 10 मई को शुरू हुआ यह संघर्ष अब खतरनाक दौर में प्रवेश कर गया है। इस पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी चिंता जताई है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिकों और मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए सप्ताहांत आपात बैठक बुलाई है।