ईरान पर पलटवार की तैयारी में इजराइल:नेतन्याहू ने 30 मिनट की बाइडेन से बात

Updated on 10-10-2024 02:14 PM

इजराइल 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार की तैयारी कर रहा है। ईरान पर किस तरह का हमला हो, ये तय करने के लिए नेतन्याहू की कैबिनेट में वोटिंग होगी। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की।

ये बातचीत करीब 30 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ईरान पर पलटवार को लेकर चर्चा की गई।

बाइडेन ने दोहराया कि इजराइल को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी सकारात्मक रही। जबकि, इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि इजराइल को ईरान के तेल और परमाणू ठिकानों पर हमला करने से बचना चाहिए।

दूसरी तरफ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वे ईरान पर अचनाक से बड़ा हमला करेंगे। उन्होंने इजराइल की इंटेलिजेंस यूनिट 9900 से मुलाकात में कहा-

हिजबुल्लाह के हमले में पहली बार मारे गए इजराइली 

हिजबुल्लाह के हमले में पहली बार इजराइली नागरिकों की मौत हुई है। हिजबुल्लाह की तरफ से दागे गए रॉकेट्स में किरयत शमोना इलाके में 2 इजराइली नागरिक मारे गए। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 साल थी। IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस इलाके में लगभग 20 रॉकेट दागे थे।

वहीं, लेबनान में इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि10 हजार से ज्यादा घायल हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इजराइल टाइम्स के मुताबिक पिछले 10 दिनों में लेबनान पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले हुए हैं।

दावा- बाइडेन ने नेतन्याहू को गाली दी थी

गाजा में जंग की शुरुआत से लेकर लेबनान में घुसने तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कई बार बातचीत हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने नेतन्याहू से नाराज होकर आपा खो दिया था।

जब इजराइली सेना गाजा के आखिरी शहर राफा में घुसी तो बाइडेन ने गाली देते हुए नेतन्याहू को झूठा कहा था। बाइडेन ने एक प्राइवेट बातचीत के दौरान कहा था कि नेतन्याहू एक बुरा इंसान है।

सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले ईरानी विदेश मंत्री

ईरान पर इजराइली हमले की आशंका के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। ये मुलाकात बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई।

सऊदी अरब के स्टेट मीडिया के मुताबिक इस बैठक के दौरान दोनों ने मिडिल-ईस्ट में बने हालातों पर चर्चा की है। इस यात्रा से पहले ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अराक्ची अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और लेबनान और गाजा में युद्ध विराम को लेकर चर्चा करेंगे।

सऊदी अरब और ईरान के पिछले कई सालों से संबंध खराब चल रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान ने अरब देशों को अपने खिलाफ हमलों में सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति देने को लेकर चेतावनी दी थी।

39 ईरानी सांसदों ने परमाणु हथियार बनाने की मांग की

ईरान में 39 सांसदों ने देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को पत्र लिखकर न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया है कि ईरान के रक्षा सिद्धांतों में बदलाव की जरूरत है।

पत्र लिखने वाले सांसदों में से एक अखलाघी ने कहा कि आज दुनिया में एक भी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, यूरोपीय देश या फिर अमेरिका के पास इतनी ताकत नहीं है जो इजराइल को रोक सकें। वे जो भी अपराध करना चाहते हैं, वे कर रहे हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने दो दशक पहले एक धार्मिक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि न्यूक्लियर हथियार रखना इस्लाम के खिलाफ है। हालांकि इसके बाद से ईरान में कई बार न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की जाती रही है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…