श्रमिकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : शफी अहमद

Updated on 20-01-2021 09:02 PM
रायपुर। धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचयात धनेली में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल के द्वारा मजदूरों, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों का एक कार्यक्रम जन चौपाल आयोजित किया गया। इसमें बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद तथा धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं और शासन के द्वारा श्रमिकों व उनके परिवारों के हित मे चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके हितों की रक्षा सरकार द्वारा पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से की जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से बोर्ड में हो। पंजीकृत मजदूरों को शासन की ओर से निर्धारित की गई सभी सुविधाएं, राहत व मुआवजा का समुचित लाभ मिल सकेगा यही हमारा प्रयास है। इसलिए राज्य की सभी कारखानों में कार्यरत मजदूरों का पंजियन प्रबंधन, मजदूर व श्रम विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से बोर्ड में कराएं, ताकि सही जानकारी के साथ श्रम कल्याण मंडल मजदूरों के हित में कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सके। कार्यकम के दौरान श्रमिकों ने बताया कि श्रमिकों से आठ घंटे काम के बजाय 12 घंटे काम कराया जा रहा है और दैनिक मजदूरी भुगतान आठ घंटे का भी नहीं किया जा रहा है।इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा जानकारी दी गई कि दैनिक मजदूरी भुगतान नहीं मिलने पर श्रमिक हेल्प लाइन नंबर 9109849992 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। साथ ही श्रमिकों का पंजीयन संस्थान के द्वारा यदि नहीं कराया जाता है, तो उक्त नंबर एवं ई-मेल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने मांग रखी कि विधानसभा के अंतर्गत एक दाल भात केंद्र खोला जाए, जिसमें श्रमिकों को आसानी से 10 रुपये में भोजन मिल सके। इस मांग को स्वीकार करते हुए शफी अहमद ने आशवस्त किया कि दलभात केंद्र का शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर स्थित कारखानों से इस क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रदूषण बढऩे के कारण जनता को बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रदूषण रोकने के उपायों पर प्रबंधन से कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिये। इस पर श्री अहमद ने कहा कि इस समस्या की ओर उचित माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा ताकि आप सभी को इसे प्रदूषण मुक्ति मिल सके। पिछले 15 सालों में पहली बार मजदूरों की समस्याओं व सुविधाओं के संबंध में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम से सभी हर्षित और संतुष्ट थे। कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, श्रमिक तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…