जकार्ता । कोरोना को लेकर कई देशों के मंत्री विवादित बयान देकर फंस चुके हैं। अब मुस्लिम देश इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री कोरोना को पत्नी के साथ जोड़ कर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। सुरक्षा मंत्री मोहम्मद महफुद के कोरोना को लेकर दिए बयान को महिला समूहों और सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद घटिया मजाक बताया है। पिछले हफ्ते मोहम्मद महफुद एक स्थानीय यूनिवर्सिटी के लोगों को ऑनलाइन संबोधन कर कहा कि क्या हम हमेशा के लिए ठहर गए जाएंगे? रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा है कि हम अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थिति को अपने तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दूसरे दिन मुझे अपने सहयोगी से एक मीम्स मिली...जिसमें लिखा था कोरोना आपकी पत्नी की तरह है। शुरू में आपने इस नियंत्रित करने की कोशिश की थी, तब आपको एहसास होता है कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं, फिर आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं। इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री के इस बयान पर वहां की महिला एकत समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिंडा निसा रूरा ने एक बयान में कहा है कि ये न केवल कोरोना समस्या को हल करने के लिए सरकार की कार्यशैली को दर्शाता है, बल्कि सार्वजनिक अधिकारियों की सेक्सिस्ट और गलत मानसिकता को भी दर्शाता है। फिलहाल महफुद की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया है।