दुबई । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के संक्रमण से 61 वर्षीय एक भारतीय चिकित्सक की जान चली गई। वह एक अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनके अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी। अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि शनिवार को अल आइन अस्पताल में महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले डॉ. सुधीर रामभाऊ वाशिमकर की मौत हो गई। वह वीपीएस हेल्थकेयर नेटवर्क के तहत अल आइन के बुर्जील रॉयल अस्पताल में कार्यरत थे। अस्पताल ने कहा, ‘डा. वाशिमकर बुर्जील रॉयल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे थे। वह नौ मई को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे। इसके दो दिन बाद 11 मई को उन्हें अल आइन अस्पताल लाया गया।’ बयान में कहा गया है कि अल आइन अस्पताल में उनका कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा था और छह जून (शनिवार) को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह किया गया। यूएई में अब तक कोरोना वायरस से 276 लोगों मौत हो चुकी है।