काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी में स्थित तीन सांस्कृतिक धरोहर स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण के लिए भारत 14.2 करोड़ नेपाली रुपए उपलब्ध कराएगा। ये तीनों स्थल सांस्कृतिक विरासत परियोजना का हिस्सा हैं जिनके जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण की जिम्मेदारी भारत ने नेपाल में आए भूकंप के बाद ली थी और इसके लिए दोनों देशों ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं। सहमति पत्र के अनुसार भारत ने भूंकप के बाद नेपाल के आठ जिलों में सांस्कृतिक विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण के लिए पांच करोड़ डॉलर का अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों एवं नेपाल के विभिन्न हितधारकों ने इन तीन स्थानों के सरंक्षण के लिए गुरुवार को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारतीय दूतावास के मुताबिक भारत सेतो मछिंद्रनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा, बुधनीलकांठा में धर्मशाला का निर्माण करेगा एवं ललितपुर जिले में कुमारी गृह का सरंक्षण एवं विकास करेगा।