वॉशिंगटन । आज से अमेरिका में प्रशासन के काम-काज का चेहरा बदल जाएगा। साथ ही भारत और अमेरिका के संबंधों पर इसका क्या असर पड़ेगा, ये चर्चा शुरू हो जाएगी। राज्य के नामांकित सचिव टोनी ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका के संबंधों की जानकारी सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों को दी। टोनी ब्लिंकन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निवर्तमान भारत की नीति का समर्थन करते हैं। टोनी ब्लिंकन ने बताया कि भारत और अमेरिका के संबंध द्विदलीय सफलता की कहानी रहे हैं।
ब्यूरोक्रेट टोनी ब्लिंकन निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफी विश्वसनीय माने जाते हैं। जब 2002 में जो बाइडेन अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे तब टोनी ब्लिंकन ने सीनेट की विदेश संबंध समिति में बाइडेन के लिए काम करना शुरू किया था। बाद में टोनी ब्लिंकन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रहे। ब्लिंकन के मुताबिक जो बाइडेन भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों के पक्षधर हैं। 2006 में जो बाइडेन ने कहा था कि 2020 में भारत और अमेरिका दुनिया के 2 सबसे करीबी देश बनेंगे। टोनी ब्लिंकन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर कहा है, कि नरेंद्र मोदी नवीकरणीय ऊर्जा और विभिन्न तकनीकों के मजबूत समर्थक रहे हैं। ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, कि भारत और अमेरिका विकास की राह पर साथ चलने में सक्षम हैं।