लंदन । भारत को ब्रिटेन ने आठ अतिरिक्त उड़ानों के संचालन की इजाजत देने से इन्कार कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश में शुक्रवार से रेड लिस्ट यात्रा प्रतिबंध लागू हो रहा है। ब्रिटेन के सबसे व्यस्ततम हीथ्रो हवाई अड्डे ने कहा कि अतिरिक्त उड़ानों की इजाजत इसलिए नहीं दी गई, ताकि पासपोर्ट नियंत्रण कक्ष पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और लंबी-लंबी लाइनें न लगे। इसी सप्ताह की शुरुआत में हाउस आफ कामंस में भारत को रेड लिस्ट में शामिल करने का एलान किया गया था। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के 103 मामले सामने आए हैं। यह ऐसा वैरिएंट है, जिसका पता सबसे पहले भारत में चला था। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक ने बताया कि यह फैसला आंकड़ों का अध्ययन करने के लिए लिया गया है। इसके तहत कोई ऐसा व्यक्ति जो ब्रिटेन का नागरिक नहीं है और पिछले 10 दिनों से भारत में रह रहा है तो उसे यहां आने की इजाजत नहीं होगी। इस बीच, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मौरिसन ने भारत और कोरोना के जोखिम वाले अन्य देशों से आने वाले विमानों की उड़ान में 30 प्रतिशत कटौती का एलान किया। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने यह फैसला किया है। कैनबरा में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मौरिसन ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि खासकर उत्तरी इलाके में चार्डर्ट सेवाओं में कटौती की जाए। जानकारी के अनुसार, सिडनी के लिए सरकार की ओर से संचालित और निजी दोनों तरह की विमान सेवाओं पर उड़ान में कटौती का यह नियम लागू होगा। दूसरी तरफ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह भारत की यात्रा करने वाले लंबी अवधि वीजा धारकों और कम समय के लिए आने वाले यात्रियों को अपने यहां प्रवेश करने नहीं देगा।