नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) महासचिव कुशल दास ने कहा है कि भारत को एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) पुरुष एशियाई कप 2027 की मेजबानी मिलने की पूरी उम्मीदें हैं। फीफा अंडर-17 पुरूष विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद भारत अगले साल फरवरी- मार्च में अंडर-17 महिला विश्व की मेजबानी के लिए तैयार है। इसके अलावा भारत ने एएफसी महिला एशियाई कप 2022 की मेजबानी का दावा भी पेश किया हैं। दास ने कहा, ‘‘हमने एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए मेजबानी के लिए दावा पेश किया हैं हालांकि इसके लिए हमें कई अन्य दावेदारों से मुकाबला करना है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ कतर, सऊदी अरब, ईरान और उज्बेकिस्तान ने भी अपनी इन खेलों की मेजबानी का दावा किया है।
कतर 2022 में फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा ऐसे में वहां सुविधाएं और आधारभूत संरचनाएं शीर्ष श्रेणी की रहेंगी। वहीं हम अपनी रणनीतियों को देखेंगे और उसी के अनुसार काम करेंगे।’’ दास ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद हैं कि हम इसकी मेजबानी के साथ 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप के मेजबानी अधिकार भी हासिल करेंगे।’’दास ने कहा कि एआईएफएफ को वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का विचार फीफा के तकनीकी निदेशक ने 2013 में दिया था।