इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को बेकाबू भीड़ ने हिंदू मंदिर में जमकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के टेर्री गांव में मंदिर के विस्तार का काम चल रहा था, जिसका विरोध हो रहा था। हिंदू मंदिर को ध्वस्त करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराके पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा दी है। भारत ने डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए गुरुवार को इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों द्वारा कई गिरफ्तारियां की गई हैं। वहीं मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया है। अदालत मामले में सुनवाई 5 जनवरी को करेगी। चीफ जस्टिस अहमद ने अल्पसंख्यक अधिकार आयोग के चेयरमैन, पुलिस चीफ और प्रांत के चीफ सेक्रटरी को 4 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।