वाशिंगटन । कनाडा और अमेरिका के ओरेगन और वाशिंगटन में पड़ रही भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओरेगन के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गर्मी के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, राज्य की सबसे बड़ी काउंटी मुल्टनोमा में शुक्रवार से लू चलने के बाद से 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के मुख्य अधिकारी ने बताया कि उनके कार्यालय को शुक्रवार से बुधवार दोपहर एक बजे के बीच कम से कम 486 लोगों की अचानक और प्रत्याशित तरीके से मौत होने की खबरें मिली हैं। उन्होंने कहा, हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इसमें कितनी मौत गर्मी के कारण हुई लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण मौत की संख्या बढ़ रही है।’’
वैंकूवर के एक अधिकारी ने कहा, वैंकूवर में कभी इस तरह की गर्मी नहीं पड़ी और दुखद यह है कि इसके कारण दर्जनों लोग मर रहे हैं। वाशिंगटन राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से अधिक लोगों के मरने की खबर दी है, लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है। वहीं मौसम विज्ञानियों ने उत्तरपश्चिम पर अत्यधिक दबाव बढ़ने और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन को गर्मी की वजह बताया है। सिएटल, पोर्टलैंड और कई अन्य शहरों में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, वहीं कुछ स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है।
हालांकि पश्चिमी वाशिंगटन, ओरेगन और ब्रिटिश कोलंबिया में तापमान थोड़ा कम हुआ है लेकिन अंदरुनी क्षेत्रों में अब भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। कनाडा के दक्षिण अल्बर्टा और सस्काचवान और वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो और मोंटाना में गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। ओरेगन की मुल्टनोमा काउंटी के मेडिकल परीक्षक ने 45 लोगों की मौत हाइपरथर्मिया यानी शरीर का तापमान असामान्य रूप से बढ़ने के कारण बजाई है। इनकी आयु 44 से 97 वर्ष के बीच की थी। पूर्वी वाशिंगटन में स्पोकेन दमकल विभाग को बुधवार को एक अपार्टमेंट में दो लोग मृत मिले जिनकी मौत गर्मी की वजह से होने की आशंका है।