बिलासपुर । आज सुबह सुबह थल सेना भर्ती रैली के लिए तैयारी कर रहे बिलासपुर के युवाओं से मिलकर उनका हौसला अफजाई करने उनके बीच पहुंचे आईजी बिलासपुर रतन लाल डांगी । युवाओं का मनोबल बढ़ाने तथा रैली में चयनित होने के दिए गुरु मंत्र । "सबसे पहले आप सबको मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि याद रखना ‘सफलता आपका जन्म सिद्ध अधिकार है ‘जिसे आप से कोई तब तब तक नहीं छीन सकता जब तक आप खुद उसे मौका ना दो । एक बात याद रखो आप सेना भर्ती रैली में भाग लेने नहीं बल्कि चयनित होने जा रहे रहे हो , पैरों से ज्यादा दिमाग पर कंट्रोल रखना । क्यूंकि पैर कभी नहीं थकते यदि थकता है तो वो है दिमाग या मन । बस उसको बोलना जब तक तय समय में फिनिश प्वाइंट तक नहीं पहुंच जाता मैं रुकने वाला नहीं हूं द्य सकारात्मक सोच के साथ बिना धैर्य खोए रेस में बने रहना । जितनी ताकत आप में है वो पूरी लगाना द्य ना आगे वाले को देखना न पीछे वाले को बस फिनिश प्वाइंट पर निगाह बनाए रखना द्य ये रेस फस्र्ट या सेकंड की नहीं है बल्कि एक निश्चित समय में पूरी करने की है। तुम खुद के वजूद के लिए लडऩा बंद मत करो चाहे कितने ही लोग तुम्हारे खिलाफ क्यों न खड़े हो जाए चाहे कितने ही बड़े ष्टद्धड्डद्यद्यड्डठ्ठद्दद्गह्य क्यों ना आ यहां तक की बड़ी सही बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए ऐसी परिस्थिति मैं भी और इस हाल में भी भी तुम्हें अपनी पूरी ताकत से मैदान में बना रहना होगा तुम्हारी ङ्खद्बद्यद्य क्कश2द्गह्म् इतनी जरूर होनी चाहिए कि तुम्हेंकिसी भी चीज का डर ना हो।