कोरबा हरदीबाजार चौकी अंतर्गत हरदीबाजार बस्ती से बडा तालाब जाने वाले रास्ते में पढने वाले खेत में स्थित कुआं में एक बालक का शव को कुछ ग्रामीणों ने कुआं में तैरते हुऐ देखा था जिसकी तुरंत सूचना हरदीबाजार चौकी प्रभारी रमेश पांडे को दी गईथी सूचना मिलते ही श्री पांडे स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे, वही कुसमुंडा थाना में तीन दिन पूर्व एक 6 वर्षीय बालिका स्वाती गोस्वामी पिता मैलाराम गोस्वामी नराईबोध निवासी जो सब्जी का धंधा करता है ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, शव को ग्रामीणों की मदद् से बाहर निकाला गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही दर्री सीएसपी खोमनलाल कुसमुंडा से पुलिस टीम ने लडकी के पिता को शिनाख्त के लिए लेकर पहुंची थी जिसे उसने अपने बेटी के शव के रूप में पहचान लिया।