दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक वीडियो जारी कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेल से संन्यास लेने के लिए बधाई दी है। आईसीसी के 3 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी के पहले मैच से लेकर, तमाम ऐतिहासिक पलों को शामिल किया गया है। अपने ट्वीट में आईसीसी ने धोनी को एक महान खिलाड़ी बताया है। धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके संन्यास लेने पर आईसीसी ने वीडियो जारी किया है।
आईसीसी ने कहा कि धोनी विश्व के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों ट्रॉफीयां जीती हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 39 साल के धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं उन्होंने साल 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ' उन्होंने कहा, ' धोनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उनकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए मैं उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'