लंदन आई-दा खूबसूरत दिखने वाली महिला असल में एक रोबोट है । सिर्फ रोबोट ही नहीं, ये एक बेहतरीन पेंटर भी है। हाल ही में इन्होंने एक कमाल किया है। आइने में खुद को देखकर अपनी पेंटिंग बना डाली। इसके बाद से ये लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
इसे बनाने वाले लोगों ने इसका नाम 19वीं सदी की गणितज्ञ अदा लवलेस के नाम पर रखा गया है। यह दुनिया का पहला अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट है जो अपनी आंखों और हाथों के उपयोग से पेंटिंग बनाती है । आई-दा ने अपनी पेंटिंग बनाने के लिए हाल ही में खुद को आइने में देखा। सारे कॉर्डिनेट्स रिकॉर्ड किए। उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एनालिसिस किया, उसके बाद उसने अपनी तस्वीर को कैनवास पर उतार दिया ।