नई दिल्ली । हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने कहा कि उसने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत उसके ग्राहक नौ मॉडल की कारों में ब्रेक और क्लच जैसे हिस्सों को बदल सकते है। कंपनी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन खरीदने के बाद पहले पांच साल में वाइपर, बल्ब, होज बेल्ट जैसे 14 पुर्जों को बदल सकते है। यह सुविधा नौ मॉडल पर मिलेगी। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों को निर्बाध अनुभव और लंबे समय तक झंझट से मुक्त सेवा देने के लिये हुंदै शील्ड कार्यक्रम की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक कार खरीदने से लेकर पहली नि:शुल्क सर्विसिंग तक इस पेशकश को किसी भी डीलरशिप पर चुन सकते है।