रियो डी जेनेरियो । उन्मुक्त जीवन शैली पसंद करने वाली ब्राजील एक की एक महिला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर सेक्सी वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। महिला की उसके ही पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले महिला और उसके पति के बीच टिकटॉक पर किए गए पोस्ट को लेकर काफी बहस भी हुई थी। जिसके बाद गुस्साए पति ने अपनी बेटी के सामने ही पत्नी को एक के बाद एक 14 गोलियां मारी। इस घटना के बाद उस महिला के पति ने भी आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल की इलियाने फेरेरा सिओलीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की बड़ी स्टार थी। महिला ने अपने बोल्ड और सेक्सी फोटो पोस्ट कर लाखों की संख्या में फैन बनाया हुआ था। इस बात को लेकर उसका पति अक्सर नाराज रहता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी थी। 24 जनवरी को पारिवारिक पार्टी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना ब्राजील के नोवा इटमारती जिले में नगर पालिका पोआरा पोरा की है। जो पैराग्वे से लगी सीमा पोंडोरा के में स्थित है। मृतक महिला के पति का नाम एलेजांद्रो एंटोनियो एगुइलेरा कैंलालुपी बताया जा रहा है। पुलिस को दोनों के शव उनके घर के पीछे बरामदे में बरामद हुए हैं। पुलिस को इलियाने के शरीर पर गोलियों को 14 घाव मिले, जबकि उसके पति के सिर पर एक गोली का निशान मिला। घटनास्थल के पास से ही पुलिस को वारदात में इस्तेमाल हुई बंदूक और कई गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया गया है कि इस घटना की गवाह इन दोनों की छह साल की बेटी है, जिसे अब रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है। पुलिस ने अभी तक टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करने की घटना को लेकर वारदात को अंजाम देने की पुष्टि नहीं की है।