त्रिपोली । लीबिया के गृहमंत्री को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। त्रिपोली की सरकार का कहना है कि फाथी बाशघा द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाने के मामले की 72 घंटे के अंदर पड़ताल की जाएगी। खबर के अनुसार यह पहल प्रधानमंत्री फैयाज अल-सराज और गृहमंत्री फाथी बसहागा के बीच बढ़ रहे मतभेदों के चलते ली गई है। फाथी का प्रभाव पोर्ट सिटी और सेना के बेस वाले इलाके मिसराता में काफी ज्यादा है। शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में जनरल नेशनल एसेंबली ने कहा कि बाशघा को अभी अस्थायी तौर पर बर्खास्त किया गया है। बाशघा को त्रिपोली और दूसरे शहरों में हुए प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयानों के आधार जांच चलाई जाएगी।
जनरल नेशनल एसेंबली के अनुसार बाशघा से इसके बारे में पूछा जाएगा कि सुरक्षा प्रबंधों को प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसा करने की इजाजत क्यों दी गई? बाशघा को वर्ष 2018 में त्रिपोली में आक्रामणकारी रवैयों को शांत करने के लिए 14 महीने के लिए एक प्रमुख भूमिका के लिए नामांकित किया गया था।