नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के बाद अब फारवर्ड मनदीप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार अब भारतीय टीम के छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। भारतीय खेल प्राधिरकण (साई) ने कहा है कि मनदीप में इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिये हैं और बेंगलुरू में पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ ही उनका भी इलाज हो रहा है। बेंगलुरू के साई केंद्र में 20 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर शुरू होना है। साई ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘मनदीप का बेंगलुरू में साई के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड परीक्षण किया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये हालांकि उनमें लक्षण नहीं दिखे हैं।’’
वहीं मनप्रीत और चार अन्य खिलाड़ी एक महीने के ब्रेक के बाद साई केंद्र लौटने पर पिछले सप्ताह ही पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाये जाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक। वहीं साई के डॉक्टरों के अनुसार सभी खिलाड़ियों में मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे ठीक हैं। इन्हें बेंगलुरू के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में रखा गया है।