ताइपे । ताइवान में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। पहले खबर मिली थी कि हादसे में केवल 4 लोगों की मौत हुई है, लेकिन बाद में देश के परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि हादसे में 36 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 72 लोग घायल हुए हैं।
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी ताइवान में शुक्रवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 72 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले अग्निशमन विभाग ने मौत व घायलों का आंकड़ा कम बताया था। अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा था, ताइतुंग जा रही ट्रेन हुइलियन के उत्तर में एक सुरंग में पटरी से उतर गई, जिससे वह दीवार से टकरा गईं। विभाग ने उस दौरान मरने वालों का आंकड़ा चार बताया था वहीं कहा था कि कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।