मोसाद की नकली कहानी में फंस गया था हिजबुल्लाह, इजरायली एजेंटों ने कैसे लेबनान में पहुंचाए हजारों पेजर बम, खुलासा

Updated on 17-10-2024 01:47 PM
बेरूत: बीते 17 सितम्बर को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर और हिजबुल्लाह के गढ़ वाले दूसरे इलाकों में हजारों पेजर ब्लास्ट ने ईरान समर्थित चरमपंथी समूह को हिलाकर कर रख दिया था। इजरायली खुफिया एजेंसी ने एक बड़ी योजना के तहत हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर को बम में बदल दिया था। इसके लिए इजरायली जासूसी ने एक लंबी योजना तैयार की थी, जिसमें बैटरी के डिजाइन के साथ कवर स्टोरी भी तैयार की गई थी। हालांकि, इसमें एक कमजोरी भी थी। लेकिन इजरायली योजना इतनी शानदार थी कि हिजबुल्लाह को इसकी भनक भी नहीं लगी।

रॉयटर्स ने पेजर के अध्ययन और खुफिया सूत्रों से बातचीत के बाद इस योजना के बारे में अपनी रिपोर्ट में बताया है। एक बैटरी विशेषज्ञ ने बताया कि विस्फोटक के लिए PETN का इस्तेमाल किया गया था। एक लेबनानी स्रोत ने कहा कि हिजबुल्लाह ने एक समय पाया था कि बैटरी अपेक्षा से अधिक तेजी से गर्म हो रही थी। हालांकि, इस मुद्दे से कोई बड़ी सुरक्षा चिंता नहीं हुई। समूह हमले से कुछ घंटे पहले तक अपने सदस्यों को पेजर सौंप रहा था।

हजारों पेजर बन गए बम


रिपोर्ट में कहा गया था कि हजारों पेजर लगभग एक साथ फटे। ज्यादातर मामलों में डिवाइस में मैसेज आने के बीप वाले संकेत के बाद ये ब्लास्ट हुए। यह भी खास योजना का हिस्सा था, ताकि विस्फोट के समय पेजर हाथ और चेहरे के पास रहे। हमले में करीब 3000 लोग घायल हुए थे। अस्पताल ले जाए गए पीड़ितों में कई की आंखों में चोट थी, उंगलियां गायब थीं या उनके पेट में छेद थे। यह विस्फोट के समय उनके डिवाइस के पास होने का संकेत देता है।

इजरायली जासूसी ने बनाई थी योजना


इसके अगले ही दिन वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए। दोनों हमलों में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई और 3400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो पश्चिमी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने इन पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों की योजना बनाई थी। इसके लिए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के सप्लाई सिस्टम में घुसपैठ कर ली। हिजबुल्लाह को जिस डीलर ने पेजर सप्लाई किए वो दरअसल मोसाद के ही एजेंट थे। यही नहीं, इन पेजर को मोसाद की निगरानी में ही तैयार किया गया।

हालांकि, इसमें एक कमी भी थी। पेजर की बैटरी इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल लिथियम ऑयन बैटरी पैक जैसी ही थी। लेकिन समस्या थी कि पेजर की तरह यह बाजार में मौजूद नहीं थी। इसलिए इजरायली एजेंटों ने एक बैकस्टोरी बनाई। पेजर के लिए इजरायली एजेंटों ने मशहूर ताइवानी ब्रांड गोल्ड अपोलो का बताकर हिजबुल्लाह को धोखा दिया।

बनाई भरोसा देने वाली कहानी

सितम्बर 2023 में एक वेबसाइट apollosystemshk.com पर पेजर एआर-924 और इसकी बैटरी वाले वेबपेज और तस्वीर जोड़े। वेबसाइट पर कहा गया कि उसके पास गोल्ड अपोलो उत्पादों के साथ पेजर और इसके भारी पावर स्रोत को बेचने का लाइसेंस है। वेबसाइट ने एक कंपनी के लिए हांगकांग में पता भी दिया। रॉयटर्स ने कहा है कि इस नाम की कोई कंपनी पते पर या हांगकांग कॉर्पोरेट रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।

2023 के आखिर में दो ऑनलाइन बैटरी स्टोर ने पेजर की बैटरी को अपनी कैटलॉग लिस्ट में डाला। इसके साथ ही बैटरी के लिए दो ऑनलाइन फोरम में दो प्रतिभागियों ने इस पर चर्चा की। ये सारी कवायद हिजबुल्लाह को धोखा देने के लिए की जा रही थी। लेबनान में पेजर बम हमले के बाद से वेबसाइटों को हटा दिया गया।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…