जलाऊ लकड़ी ले जा रहे ग्रामीणों के मददगार ट्रेक्टर मालिक से कार्यवाही के नाम वसूले 20 हजार, 40 हजार और मांग रहे

Updated on 12-01-2021 07:37 PM

कोरबा वनमंडल के कुछ कर्मी ग्रामीणों पर जंगल राज चला रहे हैं। 2 वनकर्मियों सहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पर वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जलाऊ लकड़ी (झिटका) ले जा रहे ग्रामीण की मदद करने वाले ट्रैक्टर मालिक से 20 हजार रुपए की वसूली की गई। अब 40 हजार रुपए और वसूलने दबाव बनाया जा रहा है।

        कोरबा वनमंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के आगे बगधरीडांड का निवासी सलीम बेग ट्रैक्टर मालिक है। विनोद इस ट्रैक्टर का चालक है। 3 जनवरी को वह बगधरीडांड से मदनपुर रहा था कि रास्ते में उसे 2 बुजुर्ग मिल गए जो सिर पर जलाऊ लकड़ी (झिटका) रखकर जा रहे थे। इंसानियत के नाते चालक ने इन्हें ट्राली में बिठा लिया और झिटका को भी लाद लिया। कुछ दूर जाने पर नाका (बीट गार्ड) कमलेश मिला और झिटका को अवैध लकड़ी बताकर कार्यवाही करने कहा। उसके साथ वन चौकीदार कैलाश और वन सुरक्षा समिति का अध्यक्ष त्रिलोचन भी थे। इन्होंने कार्यवाही की बात कही तो सलीम बेग ट्रैक्टर मालिक ने कार्यवाही से बचने के लिए 20 हजार रुपए तुरंत इन लोगों को दिया। इसके बाद 40 हजार रुपए और मांगा जा रहा है। नाका, चौकीदार और समिति अध्यक्ष की इस अवैध उगाही से ट्रैक्टर मालिक एवं उक्त ग्रामीण परेशान हैं।

*विधायक ननकीराम ने डीएफओ से की शिकायत

        विधायक ननकीराम कंवर शनिवार को ग्राम मदनपुर के बगधरीडांड पहुंचकर सलीम बेग से मिले और पूरी जानकारी ली। उन्होंने कोरबा डीएफओ श्री गुरुनाथन से मोबाइल पर बात की और घटनाक्रम से अवगत कराया तथा जांच एवं कठोर कार्यवाही के साथ वसूले गए रुपए वापस दिलाने की बात कही। इधर श्री कंवर गांव में मौजूद थे कि कुछ देर में ही पसरखेत रेंजर दीपक गावड़े अन्य कर्मी वहां पहुंच गए और रुपए वापस दिलाने के प्रति आश्वस्त किया और इसकी जवाबदारी भी ली।

*जांच में दोषी पर होगी कार्यवाही : डीएफओ

        इस मामले में कोरबा वनमंडलाधिकारी एन गुरुनाथन ने कहा है कि इस तरह की शिकायत मिली है और वीडियो भी वायरल हुआ है। विधायक ननकीराम कंवर से भी इस बारे में चर्चा हुई है। इस शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…