कोरबा वनमंडल के कुछ कर्मी ग्रामीणों पर जंगल राज चला रहे हैं। 2 वनकर्मियों सहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पर वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जलाऊ लकड़ी (झिटका) ले जा रहे ग्रामीण की मदद करने वाले ट्रैक्टर मालिक से 20 हजार रुपए की वसूली की गई। अब 40 हजार रुपए और वसूलने दबाव बनाया जा रहा है।
कोरबा वनमंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के आगे बगधरीडांड का निवासी सलीम बेग ट्रैक्टर मालिक है। विनोद इस ट्रैक्टर का चालक है। 3 जनवरी को वह बगधरीडांड से मदनपुर आ रहा था कि रास्ते में उसे 2 बुजुर्ग मिल गए जो सिर पर जलाऊ लकड़ी (झिटका) रखकर जा रहे थे। इंसानियत के नाते चालक ने इन्हें ट्राली में बिठा लिया और झिटका को भी लाद लिया। कुछ दूर जाने पर नाका (बीट गार्ड) कमलेश मिला और झिटका को अवैध लकड़ी बताकर कार्यवाही करने कहा। उसके साथ वन चौकीदार कैलाश और वन सुरक्षा समिति का अध्यक्ष त्रिलोचन भी थे। इन्होंने कार्यवाही की बात कही तो सलीम बेग ट्रैक्टर मालिक ने कार्यवाही से बचने के लिए 20 हजार रुपए तुरंत इन लोगों को दिया। इसके बाद 40 हजार रुपए और मांगा जा रहा है। नाका, चौकीदार और समिति अध्यक्ष की इस अवैध उगाही से ट्रैक्टर मालिक एवं उक्त ग्रामीण परेशान हैं।
*विधायक ननकीराम ने डीएफओ से की शिकायत
विधायक ननकीराम कंवर शनिवार को ग्राम मदनपुर के बगधरीडांड पहुंचकर सलीम बेग से मिले और पूरी जानकारी ली। उन्होंने कोरबा डीएफओ श्री गुरुनाथन से मोबाइल पर बात की और घटनाक्रम से अवगत कराया तथा जांच एवं कठोर कार्यवाही के साथ वसूले गए रुपए वापस दिलाने की बात कही। इधर श्री कंवर गांव में मौजूद थे कि कुछ देर में ही पसरखेत रेंजर दीपक गावड़े व अन्य कर्मी वहां पहुंच गए और रुपए वापस दिलाने के प्रति आश्वस्त किया और इसकी जवाबदारी भी ली।
*जांच में दोषी पर होगी कार्यवाही : डीएफओ
इस मामले में कोरबा वनमंडलाधिकारी एन गुरुनाथन ने कहा है कि इस तरह की शिकायत मिली है और वीडियो भी वायरल हुआ है। विधायक ननकीराम कंवर से भी इस बारे में चर्चा हुई है। इस शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।