स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वारियर्स से की अपील, बिना डरे कराएं वैक्सीनेशन

Updated on 21-01-2021 12:32 AM

बिलासपुर सीएमएचओ बिलासपुर और जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी से अपील की है कि वह कोविड-19 से सुरक्षा देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बिना डरे निर्धारित समय पर इसे लगवाएं। डॉ प्रमोद महाजन, सीएमएचओ ने बताया,"यदि बिना सूचना दिए कोई वैक्सीन नहीं लगवाता तो दो दिन तक उसके नाम को प्रतिरक्षा सूची में रखा जाएगा इसके बाद वह नाम एप से हट जाएगा और फिर दोबारा उसे कोविड का टीका नहीं लगेगा" बिलासपुरके जिला अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल,सिम्स, पीएचसी दर्रीघाट, सीएचसी मस्तूरी और सीएचसी बिल्हा में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यहां हर दिन कोविन एप के अनुसार फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे। इसमें कुछ तो पहुंचने का अलग-अलग कारण बता रहे हैं, लेकिन काफी ऐसे लोग हैं, जो बिना कोई जानकारी दिए वैक्सीन लगनवाने नहीं पहुंचे हैं। डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया,‘’जिले में छह सेंटरों में कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। इन सभी सेंटरों को मिलाकर 580 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी कर्मचारी सुबह 8 बजे निर्धारित सेंटर में पहुंचर सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर रहे हैं। लेकिन निर्धारित लक्ष्य के मुताबिककुछ फ्रंट लाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। पहले दिन 600 लोगों में से 359 को यह टीका लग पाया था तो 18 जनवरी को यह संख्या 580 में 326 वैक्सीनेशन की ही रही है" डॉ. महाजन ने बताया ‘’कई लोगों को कोरोना संक्रमित, गर्भावस्थाव अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से टीका नहीं लगाया जा रहा है। जबकि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने सूचना देकर आने का कारण बताया है। इनको बाद में कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कोई सूचना भी नहीं दी है और वैक्सीनेशन के लिए भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे लोगों का दो दिन बाद एप से स्वयं ही नाम हट जाएगा इसलिए बिना लापरवाही किए वैक्सीनेशन निर्धारित दिन समय पर करवाएं। कोरोना से जंग जीतनी है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है’’ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल ने बताया,‘’जिन लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज 28वें दिन लगेगी। इतना ही नहीं सभी वैक्सीनेशन सेंटर में ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए हैं। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र परफ्रंट लाइन वर्कर्स को रोका जा रहा है। प्रतिरक्षित व्यक्ति को बताया जा रहा है कि इसके बाद भी यदि उन्हें बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। वैक्सीनेशन के बाद प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। सत्यापन के लिए आवश्यक: कोविड - 19 टीकाकरण के लिए जाते समय एक पहचान पत्र ले आना भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…