रनआउट में बचे हेड, अगली गेंद पर बोल्ड : हेटमायर का 106 मीटर लम्बा छक्का

Updated on 03-05-2024 01:54 PM

IPL में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 और आखिरी बॉल पर 2 रन डिफेंड किए। SRH के ट्रैविस हेड मैच में रनआउट होने से बचे लेकिन अगली ही बॉल पर बोल्ड हो गए।

राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए, वहीं टीम के शिमरोन हेटमायर ने 106 मीटर लम्बा छक्का लगाया।

SRH vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स...

1. ट्रैविस हेड को पहली बॉल पर जीवनदान
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को मैच की पहली ही बॉल पर जीवनदान मिला। ट्रेंट बोल्ट ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी, हेड ने ड्राइव किया और बॉल पॉइंट की दिशा में जाने लगी। यहां खड़े रियान पराग ने हाथ अड़ाया लेकिन गेंद उनके हाथ को छूकर बाउंड्री के पार चली गई। जीवनदान के वक्त हेड खाता भी नहीं खोल सके थे, उन्होंने 58 रन बना दिए।

2. फील्डिंग के वक्त इंजर्ड हुए ध्रुव जुरेल
राजस्थान की फील्डिंग के दौरान युवा ध्रुव जुरेल इंजर्ड हो गए। 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका बचाने के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह बाउंड्री तो नहीं बचा सके, लेकिन इंजर्ड होकर ग्राउंड के बाहर चले गए। उन्होंने फिर फील्डिंग नहीं की, लेकिन टीम के लिए बैटिंग करने उतरे।

3. रनआउट में बचे हेड, अगली बॉल पर बोल्ड भी हुए
SRH के ट्रैविस हेड 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर रनआउट होने से बचे। संजू सैमसन के डायरेक्ट हिट के वक्त उनका बैट पिच में नहीं आया था, इसके बावजूद उन्हें नॉटआउट करार दिया। इस पर विवाद भी हुआ, लेकिन आवेश खान ने उन्हें अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। हेड ने 44 बॉल पर 58 रन बनाए।

4. पैट कमिंस ने कैच छोड़ा

राजस्थान की पारी के दौरान चौथे ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने आसान कैच छोड़ा। ओवर की पहली बॉल मार्को यानसन ने फुलर लेंथ फेंकी, यशस्वी जायसवाल ने शॉट खेला और बॉल मिड-ऑफ की ओर हवा में चली गई। यहां खड़े कमिंस ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त यशस्वी 7 रन के स्कोर खेल रहे थे, उन्होंने 67 रन की पारी खेल दी।

5. यानसन ने फेंकी लगातार 2 नो-बॉल
SRH के मार्को यानसन इस सीजन दूसरा ही मैच खेल रहे थे, उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में लगातार 2 नो-बॉल फेंक दीं। हालांकि, उन्होंने फ्री हिट पर कोई रन भी नहीं दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर 2 नो-बॉल फेंकीं, हालांकि इन पर बैट से एक ही रन बना। उन्होंने फ्री हिट पर भी महज एक रन दिया।

6. अभिषेक शर्मा ने छोड़ा कैच

छठे ओवर में रियान पराग को जीवनदान मिला। थंगारसु नटराजन ने ओवर की पांचवीं बॉल फुलर लेंथ फेंकी, पराग ने ड्राइव किया और बॉल कवर्स की दिशा में चली गई। यहां खड़े अभिषेक शर्मा ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त पराग 24 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 77 रन की पारी खेल दी।

7. हेटमायर ने लगाया 106 मीटर लम्बा छक्का

18वें ओवर में राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने 106 मीटर लम्बा छक्का लगा दिया। ओवर की पहली बॉल नटराजन ने स्लोअर फेंकी, हेटमायर आगे निकलकर आए और लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स लगा दिया। इसी ओवर में हेटमायर आउट भी हुए, उन्होंने 13 रन बनाए।

8. भुवनेश्वर ने आखिरी बॉल पर डिफेंड किए 2 रन
हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। उन्होंने फिर पारी के आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड भी किए, उन्होंने रोवमन पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ 5 बॉल पर 11 रन दिए। आखिरी बॉल 2 रन चाहिए थे, उन्होंने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की और पॉवेल लो फुल-टॉस पर LBW हो गए। इस तरह हैदराबाद को एक रन से जीत मिली।

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पॉवेल के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर शेयर एक वीडियो में अपनी निजी जिंदगी और टीम के हालिया प्रदर्शन के बारे में…
 17 May 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम…
 17 May 2024
IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन…
 17 May 2024
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट…
 17 May 2024
IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL…
 17 May 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड…
 16 May 2024
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने गुरुवार, 16 मई को इस बात का ऐलान किया है कि…
 16 May 2024
नई दिल्ली: क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का कुछ हिस्सा अमेरिका में हो रहा है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक्स में क्रिकेट वापसी कर…