इजरायल के अब तक के सबसे भीषण हमले में हमास प्रमुख का घर तबाह, अब तक 149 लोगों की मौत

Updated on 16-05-2021 10:17 PM

यरुशलम इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी भीषण संघर्ष लगातार सातवें दिन भी जारी है। इजरायल के लड़ाकू विमान मिसाइल हमले करके तबाही मचा रहे हैं। दूसरी ओर, हमास भी लगातार रॉकेट की बारिश कर रहा है।  इजरायली सेना के अनुसार सोमवार से लेकर अब तक हमास की ओर से 2300 रॉकेट दागे गए हैं। उधर, इजरायल ने हमास के खिलाफ अब तक का सबसे भीषण हमला शुरू किया है।

इजरायली सैनिकों के हमले में गाजा में हमास के मुखिया याह्या अल सिनवार का घर मिट्टी के ढेर में बदल गया है। इस खूनी संघर्ष में अब तक 41 बच्चों समेत 149 फलस्तीनी मारे गए हैं और करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं। हमास के रॉकेट हमलों में इजरायल के भी कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल अब आवासीय इलाकों में इमारतों को निशाना बना रहा है। इजरायली सेना का कहना है कि इन इमारतों में छिपकर हमास के हमलावर लगातार रॉकेट दाग रहे हैं। इजरायल ने रविवार को जोरदार मिसाइल हमला करके कम से कम दो फलस्तीनी बहुमंजिला इमारतों को तबाह कर दिया।

इस हमले से पहले इजरायल ने इमारतों में मौजूद लोगों से निकल जाने को कहा था। इन इमारतों में टीवी चैनल अलजजीरा और कई अन् समाचार एजेंसियों के ऑफिस थे। गाजा में हमास के मुखिया याह्या अल सिनवार के घर को भी इजरायली मिसाइलों ने निशाना बनाया है। उधर, इजरायल में भी हमास के रॉकेट हमलों के बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए। इजरायली सेना के आयरन डोम सिस्टम ने ज्यादातर हमास के रॉकेट को मार गिराया।

इससे पहले गाजा सिटी में शनिवार तड़के इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश बच्चे थे। हमास के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से इजरायल के एक हमले में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। पिछले महीने यरुशलम में तनाव से शुरू हुआ यह संघर्ष व्यापक पैमाने पर फैल गया है। अरब और यहूदियों की मिश्रित आबादी वाले इजरायली शहरों में रोज हिंसा देखी जा रही है। इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में भी फलस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इजरायली सेना के साथ झड़प की। इस दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में कम से कम 11 लोग मारे गए।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
 14 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
 14 November 2024
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
 14 November 2024
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
 14 November 2024
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…