बर्लिन । वैज्ञानिकों ने हबल स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ली गई एक ऐसे सितारे की तस्वीर शेयर की है जिसमें खूब भयानक विस्फोट हुआ है। इस सितारे के इर्द-गिर्द करीब 5 प्रकाशवर्ष का शेल दिखा है जो इससे मटीरियल बाहर की ओर निकलने से बना है। यह विस्फोट हजारों साल पहले इस सितारे में हुआ था। नई तस्वीर में हाइड्रोजन और नाइट्रोजन गैसें लाल रंग में और धूल नीले रंग में दिख रही है। हबल ने विजिबल और अल्ट्रावॉइलट रोशनी में इसे कैद किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक विस्फोट के दौरान हमारे सूरज से भी ज्यादा चमकदार रहा। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मुताबिक ये विस्फोट सितारे को बनाए रखते हैं।