बिलासपुर । खेल से जीवन में बदलाव होता है साथ ही अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास भी होता है .खेल को बढ़ावा देने के लिए और बैडमिंटन के विकास में खिलाडिय़ों की विशेष रूचि इन दिनों देखने को मिल रही है बिलासपुर गंगानगर बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में आज बैडमिंटन चैंम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है इसमें खिलाडिय़ों का जबरदस्त उत्साह है बिलासपुर के कुल चौबीस टीम को इसमें भाग लेने का अवसर मिल रहा है
आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए क्लब के संरक्षक सदस्य जय कौशिक( व्याख्याता )का कहना है कि आज जैसा माहौल कोरोना के कारण छत्तीसगढ़ में दिख रहा है उसके लिए मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और खेल का महत्व जीवन में बहुत ज्यादा है इससे जीवन पथ पर बहुत कुछ सिखने और सुधार करने की प्ररेणा हमे खेल से मिलती है
खेल खिलाड़ी के जीवन शैली को बदलने में सहायक है और अनुशासन के साथ खेल की बारिकियों से हमें जीवन में आगे बढऩे की प्ररेणा मिलती है आज पढ़ाई के साथ साथ खेल बहुत आवश्यक है बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास दोनों वर्तमान समय की आवश्यकता है इस आयोजन से निश्चित रूप से आने वाले समय में खिलाडिय़ों को बहुत लाभ होगा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी
भव्य आयोजन में सभी क्लब के साथियों का विशेष सहयोग मिल रहा है आज उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम और भरत सिंह ठाकुर , बैडमिंटन एन आई एस कोच लुबिना मिर्जा बेग,मिर्जा रज्जाक बेग,जय कौशिक,डा. एफ. बी. सोनी, नरेंद्र खुंटिया,गोपी नागदेव जी ,पाठक सर, उपाध्याय जी उपस्थित रहे और सभी ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाएं दी गंगानगर खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग मिल रहा है खिलाड़ीयों में जबरदस्त उत्साह है