बुखार व यूरिनरी इंफेक्शन की शिकायत
भोपाल। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब है। उन्हें उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालजी टंडन को बुखार आ रहा था और साथ में यूरिनरी इंफेक्शन की भी शिकायत थी। तकलीफ ज्यादा बढ़ने पर उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है और जल्द ही राज्यपाल लालजी टंडन को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि फिलहाल लालजी टंडन की तबियत ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार को राज्यपाल को डिस्चार्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ रवाना हुए थे। लालजी टंडन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल हैं। इससे पहले लालजी टंडन 15वीं लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं। श्री टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने जाते थे। उत्तर प्रदेश के रहने वाले लालजी टंडन भाजपा की सरकारों में मंत्री भी रहे हैं।