यांगून । म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी से घायल युवती की शुक्रवार को मौत हो गई। युवती के भाई ने बताया कि नौ फरवरी को प्रदर्शन के दौरान म्या थ्वेत खिने को सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बहन को अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। तब डॉक्टरों ने कहा था कि उसके बचने की उम्मीद बहुत कम है। विरोध प्रदर्शन से जुड़े वीडियो के अनुसार पानी की बौछारों से बचने के दौरान गोली लगने से मोटरसाइकिल पर सवार वह जमीन पर गिर गई थी। म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सू ची सहित कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन करने निकले।