नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी वनप्लस ने एक जबरदस्त ऑफर वनप्लस बैंड पॉवर म्यूजिक बुंदले की घोषणा की है, जिसमें आप अगर एक साथ वनप्लस बैंड, वनप्लस बैंड स्ट्राप (नेवी या टंगरीन ग्रे), वनप्लस पॉवर बैंक (ब्लेक या ग्रीन) और वनप्लस बडस झेड (व्हाइट या ग्रे) खरीदते हैं तो सभी कीमतों पर 10 डॉलर यानी 700 रुपये की बचत हो सकती है। लिमिटेड ऑफर से लिए आए वनप्लस के इस धांसू ऑफर में आप वनप्लस फिटनेस बैंड, वनप्लस बैंड स्ट्रैप, वनप्लस पावर बैंक और वनप्लस बड्स जी को वनप्लस बैंड पॉवर म्यूजिक बुंदले के तहत महज 87 डॉलर यानी 6,296 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे आप अगर वनप्लस के इन प्रोडक्ट्स को अगल-अलग खरीदते हैं तो आपको कुल 97 डॉलर यानी 6,996 रुपये चुकाने होते हैं। ऐसे में उनलोगों के लिए यह धांसू ऑफर है, जिसमें वह एक साथ वनप्लस के कई प्रोडक्ट्स कम दाम में खरीद सकते हैं। वनप्लस पॉवर बैंक की बात करें तो इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी है, जो 18डब्लयू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
वहीं वनप्लस बैंड झेड टीडब्ल्यूएस की बात करें तो यह वनप्लस का सबसे सस्ता और सबसे पॉप्युलर वायरलेस ईयरफोन है।वनप्लस के इन प्रोडक्ट्स की खूबियों की बात करें तो वनप्लस बैंड कंपनी का पहला फिटनेस बैंड है, जिसमें ऐमोलेड डिस्प्ले, मल्टी स्पोर्ट्स मो, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर समेत ढेरों खूबियां हैं। आप अगर ऐसे फिटनेस बैंड खरीदने जाते हैं तो आपको 2,499 रुपये चुकाने होते हैं।