बर्लिन । जर्मनी में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और सभी 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन पर चर्चा के लिए बैठक की। बैठक में तय किया गया कि देश में लागू सख्त लॉकडाउन को तीन हफ्ते और बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्य लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। राज्यों के बीच डेकेयर और स्कूलों को बंद रखे जाने के लिए प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है। चांसलर एंजेला मर्केल ने क्षेत्रीय गवर्नरों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं।
एंजेला मर्केल ने कहा कि इस दौरान पांच में से दो घरों के दो से अधिक लोगों को मिलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की दर उच्च है। उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं पर दबाव है। तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप से उभरने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।