बिलासपुर । भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस भव्य आयोजन में कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद निरंतर मिलते आ रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि की तैयारी में गंगा नगर विकास समिति बिलासपुर की ओर से कॉलोनी वासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद बहुत मिला इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महादेव विश्वनाथ मंदिर के संरक्षक रामनाथ सिंह राजपूत , बसंत शर्मा जी, जीवन लाल दुबे , विश्वकर्मा ,सी पी मिश्रा ,प्रताप सिंह ठाकुर , कन्हैया सिंह , कृष्ण कुमार सोनी, अभय सिंह राजपूत , नीरज जयसवाल , चतरथ सिंग , गोल्डी कैंथ , शारदा सिंह मैडम , के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि युवा कार्यकर्ता एवं महिला समूह के सभी लोगों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शक इस कार्यक्रम में भरपूर मिला । महाशिवरात्रि कार्यक्रम को लेकर गंगा नगर विकास समिति के समिति द्वारा कई बार इस भव्य आयोजन हेतु बैठक लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है तथा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी वर्ग के लोगो का भरपूर सहयोग मिला द्य आज सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा 6:00 बजे सायं 4:00 बजे तक रूद्र महा अभिषेक किया जाएगा, रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद वितरण सुबह से शाम तक किया जाएगा द्य. सायं 7:30 बजे से महा आरती की जाएगी जिसमें गंगा नगर कॉलोनी की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति देकर महा आरती में उपस्थित रहेंगे द्य कॉलोनी वासियों से विनम्र अपील है कि महाशिवरात्रि के इस रुद्राभिषेक व महा आरती में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का लाभ जरूर लेवे। तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी कॉलोनी पर महा भोले भंडारी की कृपा दृष्टि यू ही सदैव बनी रहे और समस्त कॉलोनी वासियों सुख शांति व धन वैभव से समृद्ध बने रहे।