र्ग ।
आगामी नीट और
आईआईटीजेईई परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को परीक्षा
केंद्र तक पहुंचने
की सुविधा उपलब्ध
कराने मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल ने सभी
कलेक्टरों को निर्देशित
किया था। दुर्ग
जिले में आदेश
के अनुपालन में
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर
नरेंद्र भुरे ने
इसकी व्यवस्था के
लिए नोडल अधिकारी
की नियुक्ति की
है। डॉ रविराज
ठाकुर यह कार्य
देखेंगे। जिन छात्र-छात्राओं को स्वयं
के वाहन से
आने में असुविधा
है वे इसके
लिए डॉ ठाकुर
से संपर्क कर
सकते हैं। परीक्षा
केंद्र तक लाने
ले जाने की
सुविधा उनके द्वारा
उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्राएं अपने साथ
एक अभिभावक को
भी ले जा
सकती हैं। इसके
लिए डॉ. ठाकुर
के मोबाइल नंबर
73895-77569 पर सम्पर्क कर सकते
हैं