प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने मनाया गया ’नींव तिहार’

Updated on 04-01-2025 01:45 PM

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने ’नींव तिहार’ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में पीएम आवास हेतु विधिवत् भूमिपूजन कर एक साथ नींव खुदाई भी की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पात्र ग्रामीणांे को पीएम आवास का लाभ दिलाने व आवास निर्माण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से ’नींव तिहार’ मनाया गया। उन्होंने बताया कि ’नींव तिहार’ का उद्देश्य हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसमें हितग्राहियों को पक्के आवास के लाभ, आवास हेतु कुल राशि, कुल राशि कितने किश्तों में प्राप्त होगी तथा आवास हेतु निर्माण सामग्री के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है। इस दौरान सीईओ कन्नौजे ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जगतरा के पीएम आवास हितग्राही आशो बाई, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोरर के टकेश्वरी, टोनन तथा ग्राम बगदई के छबिलाल, प्रेमलाल लाल के घरों में भूमिपूजन कर नए आवास हेतु नींव की खुदाई भी की।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल    09 हजार 874 आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 1307 स्वीकृत आवास में से 1161 आवास का निर्माण का प्रांरभ किया जा चूका है। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड में 1941 स्वीकृत आवास में से 908, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 1724 स्वीकृत आवास में से 1173, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 2919 स्वीकृत आवास में से 1946 एवं गुरूर विकासखण्ड में 1983 स्वीकृत आवास में से 1428 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चूका है। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि प्रदान करने जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के अमलों द्वारा क्लस्टरवार एवं ग्राम पचांयतवार उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को आवास निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं अन्य जानकारी प्रदान किया गया है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सुझावात्मक रेखाचित्र प्रदान करते हुए आवास निर्माण से संबंधित मार्गदर्शिका पुस्तिका का वितरण किया गया है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
महासमुंद । विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना…
 07 January 2025
 जांजगीर-चांपा। हमारे छत्तीसगढ़ की धरती में कण-कण में प्रभु श्रीराम का वास है। हमारे यहां छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाने वाला राजिम है और छत्तीसगढ़ का काशी कहा जाने वाला…
 07 January 2025
महासमुंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नवकिरण अकादमी के चयनित युवा उत्साह पूर्वक मिले। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इस नवाचार…
 07 January 2025
बलौदाबाजार। उप मुख्यमंत्री अरुण साव सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे  नवनिर्मित जिला ऑडिटोरियम  का लोकार्पण एवं  विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन - लोकार्पण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।…
 07 January 2025
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की उपस्थिति मे मे सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मादक द्रव्यों के अवैध भण्डारण एवं बिक्री पर…
 07 January 2025
जगदलपुर। कलेक्टर  हरिस एस के मार्गदर्शन में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर  सी पी बघेल ने जनदर्शन में पहुँचे नागरिकों के आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु…
 07 January 2025
जगदलपुर। कलेक्टर  हरिस एस की अध्यक्षता में मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर की विकास कार्यों और अन्य  आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एयरपोर्ट परिसर में सोमवार की शाम बैठक किया गया। बैठक…
 07 January 2025
रायपुर। वाणिज्यिक कर विभाग जीएसटी अपवंचन के मामलों में सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में बीजापुर जिले में सड़क निर्माण फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर 27 दिसंबर…