कुआलालंपुर । मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक भ्रष्टाचार समेत 7 मामलों में दोषी पाए गए। उन्हें 12 साल जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही लगभग 368 करोड़ रुपए (210 मिलियन मलेशियन रिंगिट) का जुर्माना भी लगाया गया है। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप थे, जो सही पाए गए।
67 वर्षीय नजीब पर मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (एमडीबी) स्टेट फंड फ्रॉड सबसे बड़ा मामला है। इसमें अरबों डॉलर इन्वेस्टमेंट के नाम पर वसूले गए। नजीब को आपराधिक विश्वासघात और मनी लॉन्ड्रिंग के तीन-तीन मामलों में प्रत्येक में 10-10 साल जेल की सजा मिली है। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। इस तरह उन्हें 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, फिलहाल उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि उनकी सजा को अमल में लाने पर रोक लगाने के लिए दायर अपील को मंजूरी दे दी गई है। उन्हें बुधवार तक 1 मिलियन मलेशियन रिंगिट (1.76 करोड़ रुपए) बेलआउट रकम चुकानी होगी। उनके खिलाफ मामले में कुल 94 दिन सुनवाई हुई।