पेरिस । फ्रांस की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक जज को मोनेको में उच्च पद के लिए मदद करने के प्रस्ताव के आरोप में भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए तीन साल की सजा सुनाई है। तीन साल की इस सजा में से दो साल की सजा निलंबित रहेगी। दो साल की निलंबित सजा के मायने यह है कि एक साल की जेल की सजा के कारण सरकोजी को शारीरिक रूप से जेल जाने की जरूरत नहीं होगी। फ्रांस में आमतौर पर दो साल के अधिक जेल के मामले में ही यह नियम लागू होता है।
आरोप है कि सरकोजी ने अपने इलेक्शन कैम्पेन फाइनेंस की जांच के मामले में 'अंदर की सूचना' देने के ऐवज में जज को मदद का यह प्रस्ताव किया था।