‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेने ताजिकिस्तान में थे भारत-पाक के विदेश मंत्री

Updated on 01-04-2021 08:59 PM

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे मेंहार्ट ऑफ एशियासम्मेलन का मौका। सहज से लगते माहौल में अरसे बाद दो दिग्गज एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों की यूं मौजूदगी। एक वक्त, एक मंच पर। इसीलिए उम्मीदें भी कि दोनों एक-दूसरे को दिलों में कुछ गुंजाइश देंगे। गर्मजोशी दिखाएंगे। पर आरजू पूरी नहीं हुई।

भारत-पाक के विदेश मंत्री एस जयशंकर और शाह महमूद कुरैशी सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे से नजरें बचाते दिखे। एक मौका ऐसा भी आया, जब दोनों अगल-बगल से हाल में खड़े हुए। उनके बीच बसएक नेता की दूरीथी। पर यहां भी दोनों ने एक-दूसरे की तरफ नजर भर देखना तक गवारा नहीं किया। जाने-माने अखबार इंडिपेंडेंटके उर्दू संस्करण ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा किया है।

इसमें दिलचस्प हाल में नजर आता है कि जब जयशंकर की निगाहें कुरैशी की ओर जाती हैं, तो वे नजरें घुमाकर दाईं तरफ खड़े नेताओं से बतियाने लगते हैँ। जब कुरैशी की नजरें जयशंकर की तरफ होती है तो वे कोट की जेबों में हाथ डालकर कभी यूं ही जमीन की तरफ देखने लगते हैं। फिर बाईं ओर खड़े नेता से हाल-चाल जानने लगते हैं।

यहां गौर करने लायक है कि इसहार्ट ऑफ एशियासम्मेलन में दुनिया के 30 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। लगभग दर्जनभर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी हैं। मार्च की 29-30 तारीखों के बीच हुए इस सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने दुनियाभर के तमाम अहम मसलों पर बातचीत की है।

हालांकि इन मसलों में सबसे अहम था, ‘अफगानिस्तान में शांति स्थापनाका। भारत-पाक के विदेश मंत्री अपने अफसरों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान भी साथ थे। हालांकि यह उनका यहसाथभी वैसा ही था कि जैसा कि औपचारिक तस्वीरें खिंचवाने के दौरान नजर आया था।

 

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
 14 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
 14 November 2024
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
 14 November 2024
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
 14 November 2024
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…
 14 November 2024
बीजिंग: ईरान की एयरफोर्स के हेड जनरल हामिद वाहेदी ने हाल ही में चीन का दौरा किया है। वाहेदी अपने चीन दौरे पर झुहाई एयर शो में भी शामिल हुए।…
 11 November 2024
इस्लामाबाद: भारत की मिसाइल क्षमता का लोहा दुनिया मानती है। भारत के पास स्वदेशी निर्मित अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो पूरे एशिया और यूरोप के हिस्सों तक को निशाना बना सकती है।…
 11 November 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। वॉशिंगटन पोस्ट ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों नेताओं के बीच…