कैलिफोर्निया अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध को भी गोली लगी है और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया है। फायरिंग के मकसद का पता अब तक नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम 5.30 बजे लॉस एंजिलिस से दक्षिण की ओर स्थित ऑरेंज शहर की है। पुलिस ऑफिसर जेनिफर अमेट ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद फायरिंग शुरू हुई। जवाई कार्रवाई में सस्पेक्ट भी घायल हो गया।
4 दिन पहले फिलाडेल्फिया में हुई थी फायरिंग
इससे पहले फिलाडेल्फिया शहर में 26 मार्च को
एक शख्स ने बार के बाहर भीड़ पर फायरिंग कर दी थी। इसमें 7 लोग घायल
हुए थे। अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
22 मार्च को बाउल्डर में फायरिंग हुई थी
वहीं, 22 मार्च को
बाउल्डर में एक संदिग्ध आरोपी ने सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। अधिकारियों के मुताबिक, कोलोराडो
के किंग सुपर मार्केट में हुई घटना में 10 लोग मारे
गए थे। इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल था। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था।