बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में 6वीं मंजिल पर लगी थी, जो बाद में 7वीं और 8वीं मंजिल पर फैल गई। इस बिल्डिंग में ट्रांसपोर्ट समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस हैं।
आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर 8 यूनिट भेज दी थीं। हालांकि, आग को काबू में करने के लिए बाद में दमकल की 10 और यूनिट मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
दमकल की मीडिया सेल के अधिकारी शाहजहां शिकदर के मुताबिक दमकल विभाग को रात 1:52 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 1:54 पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर सुबह 8:05 बजे काबू पा लिया गया।
टैंकर की चपेट में आने से एक दमकल कर्मी की मौत
दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी टैंकर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक वह टैंकर में पाइप लगाने जा रहा, तभी उसे एक दूसरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक दमकल कर्मी का नाम सोहनूर जमान नयन है। वह तेजगांव फायर स्टेशन में दमकल विभाग का कर्मी था। इसके अलावा एक दूसरे दमकल कर्मी हबीबुर रहमान को पैर में चोट आई है।
आग की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी
अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय के एडवाइजर जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि आग की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में 5 से 11 मेंबर्स होंगे।
फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कैबिनेट सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी को निर्देश दे दिए गए हैं।
ढाका का सचिवालय बांग्लादेश की सरकार का प्रमुख प्रशासनिक मुख्यालय है। इसमें कुल 8 बिल्डिंग्स हैं। आग की शुरुआत जिस 7 नंबर बिल्डिंग से हुई थी, उसमें वित्त, ट्रांसपोर्ट , श्रम और जल मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालयों के दफ्तर हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की जिम्मेदारी अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर के पास है।
इससे पहले 2019 में सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 6 में आग लगी थी।