जिनेवा । स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर अब खेल को अलविदा कह सकते हैं। पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे 38 साल के फेडरर ने कहा है कि वह संन्यास लेने पर विचार करने लगे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि अब वह अपने अंतिम दौर में हैं हालांकि उनमें अभी टेनिस बचा है और वह जीत भी सकते हैं। उनकी इच्छा अब केवल ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की बची हुई है। कोरोना महामारी के कारण टेनिस का वर्तमान सत्र स्थगित है और ऐसे में फेडरर भी अपने घर पर ही हैं। फैडरर ने कहा,यह पहले से ही स्पष्ट है कि मैं अपने करियर के अंत में हूं। मैं यह नहीं कह सकता कि दो साल में क्या होगा। यही कारण है कि मैं साल-दर-साल योजना बना रहा हूं। मैं अभी भी खुश हूं लेकिन जब मैं रुक जाऊंगा या उम्रदराज हो जाऊंगा तो भी मैं निश्चित रूप से टेनिस खेलना चाहूंगा।