नई दिल्ली । राज्यों के बकाया जीएसटी मुआवजे के मुद्दे पर गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में मुआवजे के भुगतान और सेस के जरिए कमाई बढ़ाने के उपायों पर मंथन किया जाएगा। कोरोना संकट के चलते जीएसटी वसूली में भारी कमी आई है। ऐसे में इस बार बैठक में लग्जरी, सिन गुड्स पर सेस बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। कंपनसेशन की वसूली को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा बकाया मुआवजे को लेकर पर गर्मागर्मी संभव है। कई राज्य बकाया नहीं मिलने से काफी नाराज है। बता दें कि कानूनन केंद्र राज्यों को भरपाई के लिए बाध्य है। तंबाकू सेक्टर में जल्द एफडीआई को मंजूरी मिल सकती है। एफडीआई छूट को लेकर संसद की स्थायी समिति ने सिफारिश की है। ये रिपोर्ट राज्यसभा अध्यक्ष को सौंपी गई है। इसमें कहा गया है कि इस छूट से सेक्टर में उत्पादन में रफ्तार मिलेगी।