कोलकाता । इथोपिया ने भारतीय निवेशकों को देश के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ेगा। इथोपिया की राजदूत तिजीता मुलुगेता ने कपड़ा और परिधान, चमड़ा और चमड़े के उत्पाद, कृषि प्रसंस्करण, पर्यटन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी खनन एवं ऊर्जा को अपने देश के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और इथोपिया के बीच व्यापार के हाल के वर्षों में 1.27 अरब डॉलर रहा। इथोपिया सरकार ने भारत के निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर कई कदम उठाए हैं। उद्योग मंडल के अध्यक्ष आकाश शाह ने कहा कि इथोपिया 2025 तक अफ्रीका में मध्यम आय वाला देश और प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनने को पूरी तरह से तैयार है।