बिलासपुर । शहर के बचे हुए पुराने वृक्षों को बचाने के लिए शहर के लोगों ने बीड़ा उठाया है, पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण में वही लकीर के फकीर वाली स्थिति में सड़क के मध्य से दोनों तरफ सात सात मीटर के दायरे में आने वाले बड़े लगभग सौ वृक्षों को और छोटे छोटे कुछ साल पहले वृक्षारोपण किए गए लगभग एक सौ पचास वृक्षों को बेरहमी से काटा जा रहा है। यहीं पर यदि सड़क डिजाइन में थोड़ी सा फेरबदल कर वृक्षों वाले स्थानों पर एक एक मीटर सड़क की चौड़ाई दोनों ओर कम कर दी जाए तो सभी वृक्ष बचाए जा सकते हैं। शहर इसी तरीके से जगमल चौक से उस्लापुर तक सड़क बनाई गई है और वृक्षों को बचाया गया है, अभी भी नेहरू चौक से मंगला चौक तक सड़क का पुन: नवीनीकरण कार्य और नाली निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है इसमें भी देखा जा सकता है कि सड़क किनारे के सभी वृक्षों को बचाया गया है, तो फिर जगमल चौक से लाल खदान ओवरब्रिज तक के वृक्षों को क्यों काटा जा रहा है। वृक्षों की कटाई से तोरवा क्षेत्र के नागरिकों में अत्यधिक रोष है और आज वे अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखने जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और जिलाधीश के अवकाश में होने की वजह से उन्होंने अपना ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधीश को सौंपा जिन्होंने तत्काल वृक्षों की कटाई पर दो दिनों के लिए रोक लगाकर जिलाधीश महोदय के आने के पश्चात चर्चा कर फिर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद समस्त नागरिकों ने नगर विधायक शैलेश पाण्डेय जी से मिलकर उनसे भी वृक्षों की कटाई रुकवाने का आग्रह किया जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर वृक्षों की कटाई बंद करवाने का आश्वासन दिया, उन्होंने नागरिकों के साथ आए छोटे छोटे बच्चों के द्वारा वृक्षों को बचाने का संदेश देने वाली पेंटिंग भी देखीं और उनकी सराहना की। नागरिकों ने संभागायुक्त को भी ज्ञापन दिया उनकी अनुपस्थिति में उप- संभागायुक्त सुश्री अर्चना मिश्रा ने ज्ञापन स्वीकार किया। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा वृक्षों को बचाने के लिए जगमल चौक से गुरुनानक चौक तक दोपहर तीन बजे से मानव श्रृंखला बनाकर वृक्षों को बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रशासन को बताई जाएगी, शहर के समस्त नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने का तोरवा क्षेत्र के निवासी आग्रह करते हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रथमेश मिश्रा, डॉ संतोष गेमनानी, सुनील आहूजा,नीरज गेमनानी, अभिषेक विधानी, अमित डोडेजा, शुभम पांडेय, हकीम सिंह, अभिषेक प्रभाकर ,कशिश गेमनानी, नीतू आहूजा, शांता गेमनानी, अनिता तलवानी, पुलकित, योगिता, मधु, खुशबू, सुरेश डोडेजा आदि।