मैनचेस्टर। बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबली (120) के शानदार शतकों की सहायता से मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। इंग्लैंड ने सिबली और स्टोक्स के बीच हुई 260 रनों की साझेदारी से अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 469 रन बनाये। इसके बाद कप्तान जो रुट ने पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 32 रन बना लिए थे। जॉन कैंपबेल (12) और अल्जारी जोसफ (14) रनों पर खेल रहे थे। आउट होने वाले बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (6) रहे।
इससे पहले दूसरे दिन स्टोक्स टी ब्रेक के बाद आउट हो गये। उन्होंने 356 गेंदों की अपनी पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे। केमार रोच की गेंद पर उन्हें शेन डोरिच ने कैच किया। स्टोक्स का विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था जबकि शुरुआती चार विकेट 33 रन के अंदर ही गिर गए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 40 बनाकर होल्डर की गेंद पर कैच आउट हुए। डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे। सिबली 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के खेल का आकर्षण स्टोक्स-सिबली की बल्लेबाजी रही। इन दौनों के सामने इंडीज गेंदबाज लाचार नजर आये।